नई दिल्ली। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार अपना 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक ठोक दिया है। इस खास मौके के बाद विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक बड़ा बयान दिया।
लगभग 3 साल से क्रिकेट फैंस को विराट के जिस पारी इंतजार था वो आखिरकार खत्म हो गई और अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपना 71वां शतक लगाया। कोहली ने आखिरकार वो पारी एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली। जिसका सबको लंबे अरसे से इंतजार था। विराट ने इस मैच में 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली जो उनका टी-20 में अब तक का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर है।
करीब तीन साल बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला। अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के औपचारिकता के मैच में नाबाद 122 रन बनाने के बाद उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। विराट ने 989 दिन बाद शतक जमाया है। करियर का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के साथ ही अब वो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के बराबर आ गए और उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100 शतक) हैं।
विराट ने पारी के ब्रेक में कहा, ‘मेरे जीवन के पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया। 1 महीने बाद मेरी उम्र 34 साल की हो जाएगी। अब गुस्से से जश्न मनाना मेरे लिए पुरानी बात हो गई है।’उन्होंने आगे कहा, ‘मैं वास्तव में चकित था क्योकि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में शतक के बारे में नहीं सोचा था। टीम ने मेरी काफी मदद की। ’
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…