नई दिल्ली : भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के डेट और चीजों की पुष्टि होने के साथ-साथ पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के रद्द होने की संभावना दिख रही है. पाकिस्तान में एशिया कप होगा या नहीं अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान […]
नई दिल्ली : भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के डेट और चीजों की पुष्टि होने के साथ-साथ पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप के रद्द होने की संभावना दिख रही है. पाकिस्तान में एशिया कप होगा या नहीं अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद मुश्किलें और बढ़ गई हैं. बता दें की हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था.
बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यूएई में मुकाबला खेलने से इंकार करने का कारण बताते हुए कहा है की सितंबर के महीने में UAE में काफी गर्मी पड़ती है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तर्क देते हुए कहा की सितंबर में कुछ टूर्नामेंट आयोजित हुए थे. साथ ही PCB प्रमुख नजम सेठी जो पिछले कुछ दिनों से दुबई का दौरा कर रहे हैं, उन्होंने BCB और SLC अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि वर्ष 2018 में 15 से 28 सितंबर तक 50 ओवर का एशिया कप का आयोजन किया गया था, जिसके लिए BCCI ने होस्टिंग की थी.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की जब 2022 में श्रीलंका क्रिकेट मेजबान था तब टी20 फॉर्मेट में एशिया कप 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि PCB का ध्यान पाकिस्तान-यूएई के हाइब्रिड मॉडल पर है और वो इस पर जोर भी दे रहा है और अगर विफल हुआ तो बाहर हो जाएगा. वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव और ACC प्रमुख जय शाह का इस सिलसिले में अभी तक कोई बयान नहीं आया है. पर परिस्थितियों को देखते हुए टूर्नामेंट रद्द होने की संभावना दिख रही है.
यह भी पढ़ें –
बुरे फंसे कश्मीर के नाम पर धमकाने वाले बिलावल भुट्टो, पाकिस्तान को देनी पड़ी सफाई
पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले और पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार