नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के पांचवें मुकाबले में आज यानी गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के लिए करो यो मरो की स्थिति में खेला जाना है। जो भी टीम इस मुकाबले को […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के पांचवें मुकाबले में आज यानी गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के लिए करो यो मरो की स्थिति में खेला जाना है। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सुपर-4 में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम एशिया कप से बाहर हो जाएगी। जबकि, ग्रुप ए से पहले ही अफगानिस्तान दोनों टीम को मात देकर सुपर चार में जगह पक्की कर ली है।
वहीं, ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। दोनों ग्रुप से टॉप दो-दो टीमें सुपर 4 में जाएंगी, जहां से टॉप दो टीम फाइनल में प्रवेश करेंगी।
आइए आपको अब हम दोनों टीम की तरफ से खेलने वाले प्लेइंग XI में शामिल संभावित खिलाड़ियों के बारें. ऐसी हो सकती है दोनों टीम के संभावित प्लेइंद XI…
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग XI
दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुनातिलका, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, पैथुम निसांका, चरिथ असलंका, महीश तीक्षणा, वानिन्दु हसरंगा, चमीका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, मतिसा पथिराना
बांग्लादेश की संभावित टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, अनामुल हक़, मोहम्मद नईम, महमुदुल्लाह, अफीफ होसैन, महेदी हसन, मोसद्देक होसैन, , तस्कीन अहमद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन
श्रीलंका के पहले मुकाबले की बात करें, तो अफगानिस्तान के खिलाफ उसके बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही थी. टीम ने शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 60 रन पर गंवा दिए थे. भानुका राजपक्षे ने 38 रनों की और चमिका करुणारत्ने ने 31 रन की पारी को बदोलत स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा था. पूरी टीम 19.4 ओवर 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इस मुकाबले में टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए थे। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने टारगेट को 10.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया था.