September 8, 2024
  • होम
  • Asia Cup 2022: UAE क्रिकेट टीम का कप्तान बना भारत का ये खिलाड़ी, केरल से है ताल्लुकात

Asia Cup 2022: UAE क्रिकेट टीम का कप्तान बना भारत का ये खिलाड़ी, केरल से है ताल्लुकात

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशी की खबर सामने आ रही है, दरअसल अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अहमद रजा को यूएई की टी-20 टीम के कप्तान के पद से हटाकर एक बड़ा बदलाव किया है। अब उनकी जगह भारतीय मूल के सीपी रिजवान को क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। ये खिलाड़ी भारत के केरल से ताल्लुकात रखते हैं।

इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

सारे क्रिकेट प्रेमियों को 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 का बेसब्री से इंतजार है। इतने बड़े टूर्नामेंट शूरू होने से पहले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के लिए अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने ने अपनी क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव किया है। पदाधिकारियों ने अहमद रजा को यूएई की टी-20 टीम के कप्तान पद से हटाकर एक बड़ा बदलाव किया है। अब उनकी जगह भारतीय मूल के सीपी रिजवान को क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि ये खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाना जाता है। वहीं इनका ताल्लुकात भारत के केरल राज्य से है।

एशिया कप में ये 6 टीम लेंगी हिस्सा

एशिया कप 2022 में कुल 6 क्रिकेट टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल हैं। जबकि एक टीम क्वालीफायर मैच खेल कर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। बता दें कि एशिया कप के मुकाबले दुबई के शारजाह में खेले जाएंगे, जिसके मेजबानी की जिम्मेदारी श्रीलंका बोर्ड को दी गई है।

दो ग्रुप में बंटी हैं टीम

टूर्नामेंट में भाग लेने वाली कुल 6 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ-साथ क्वालिफायर टीम को जगह मिली है। वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ-साथ अफगानिस्तान को जगह मिली है। बता दें कि भारतीय टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है वहीं दूसरा मैच 31 अगस्त को क्वालिफायर टीम के साथ खेला जाएगा। इसके बाद सुपर 4 के लिए मुकाबले शुरू हो जाएंगे। ये पूरा टूर्नामेंट 16 दिन चलेगा जिसमें फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन