• होम
  • खेल
  • Asia Cup 2022: ‘पाक ड्रेसिंग रूम में था तनाव का माहौल’- बाबर ने अफगान के खिलाफ मैच को लेकर किया खुलासा

Asia Cup 2022: ‘पाक ड्रेसिंग रूम में था तनाव का माहौल’- बाबर ने अफगान के खिलाफ मैच को लेकर किया खुलासा

  नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर हुई। इस रोमांचक मुकाबले को पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत दर्ज की. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आखिरी ओवरों में ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे […]

Asia Cup 2022:
  • September 8, 2022 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच कांटे की टक्कर हुई। इस रोमांचक मुकाबले को पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत दर्ज की. इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने आखिरी ओवरों में ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में खुलासा किया है।

बाबर ने किया ये बड़ा खुलासा

बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के आखिरी ओवरों के बीच ड्रेसिंग रुम के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आखिरी ओवर में ड्रेसिंग रुम में बेहद ही तनाव का माहौल था. हालांकि, बाबर आजम को नसीम शाह पर जीत दिलाने का पूरा भरोसा था. गौरतलब है कि पाकिस्तान को 20वें ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और क्रीज पर उसकी आखिरी जोड़ी थी. नसीम ने फजलहक फारूकी की शुरुआती दो गेंदों पर छक्का जड़कर पाकिस्तान को यादगार जीत दिला दी.

मैच के बाद बाबर ने कहा कि, ”सच बोलू तो ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी तनावपूर्ण था. हम पिछले कुछ मैचों की तरह इस मुकाबले में भी साझेदारियां नहीं बना सके. नसीम ने हालांकि जिस तरह से मैच खत्म किया, उसके बाद आप सकारात्मक माहौल को महसूस कर सकते है.

मियांदाद के छक्के की याद दिलाई- बाबर

वहीं, बाबर आजम ने नसीम के छक्के की तुलना जावेद मियांदाद के इसी मैदान में भारत के खिलाफ 1986 में आखिरी गेंद पर लगाये छक्के से कर दी। उन्होंने कहा कि, ”मैंने नसीम को इस तरह बल्लेबाजी करते देखा है, इसलिए मुझे थोड़ा उनपर भरोसा था. नसीम ने मुझे इसी मैदान पर मियांदाद के द्वारा लगाये छक्के की याद दिला दी।

बाबर ने की अफागी गेंदबाजी की तारीफ

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान के गेंदबाजों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि, ”राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं इसलिए आपको उनके खिलाफ समझदारी से जोखिम लेने की जरूरत होती है. हमारी योजना मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की थी.

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज