नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में आज यानी गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने होंगी। ये दोनों ही टीमें फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। टूर्नामेंट में दोनों का यह अंतिम मैच होगा। भारत और अफगानिस्तान जीत के साथ एशिया कप से स्वदेश लौटना चाहेंगे। बता दें कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, अफगानिस्तान को पहले श्रीलंका और फिर पाकिस्तान ने हराया।
बता दें कि टीम इंडिया और अफगानिस्तान की टीमें चौथी बार टी20 क्रिकेट में आमने-सामने होंगी। अब तक खेले गए तीनों मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। भारत ने अफगानिस्तान को 2010 में सात विकेट से हराया था। वहीं, 2012 में 23 रन और 2021 में 66 रन से मात दी थी। पिछले साल यूएई में हुई टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 मुकाबला होगा।
गौरतलब है कि टीम इंडिया का अफगानिस्तान के खिलाफ अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। भारत ने अफगानिस्तान के साथ में अबतक चार मुकाबले खेले है। इन चार मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की है। इस रिकॉर्ड को देखते हुए अनुमान लगया जा सकता है कि भारत के पलड़ा भारी है। बता दें कि दोनों टीम इस कप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। मगर दोनों ही टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत कर स्वदेश वापस जाना चाहेगी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्ला ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद, मुजीबउर रहमान, फजलहक़ फारूकी.
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…