Advertisement

ASIA CUP 2022: सूर्यकुमार ने हांगकांग के खिलाफ नाम किया ये रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने 40 रन से जीता मैच

  नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारत ने बीते दिन यानी 31 अगस्त को हांगकांग के साथ में दूसरा मुकाबला खेला। टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों के अंतर से रौंद दिया। इसी जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह बना ली। इस मुकाबले में सूर्यकुमार ने […]

Advertisement
ASIA CUP 2022:  सूर्यकुमार ने हांगकांग के खिलाफ नाम किया ये रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने 40 रन से जीता मैच
  • September 1, 2022 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 में भारत ने बीते दिन यानी 31 अगस्त को हांगकांग के साथ में दूसरा मुकाबला खेला। टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों के अंतर से रौंद दिया। इसी जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में जगह बना ली। इस मुकाबले में सूर्यकुमार ने नाबाद 68 रनों की तूफानी पारी खेली। जिसके चलते भारतीय टीम एक अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब हुई। इस पारी के साथ ही सूर्यकुमार ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

सूर्यकुमार ने बनाया ये रिकॉर्ड

बता दें कि हांगकांग के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से सूर्यकुमार ने तूफनी पारी खेली। सूर्यकुमार ने हॉन्ग-कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में 26 गेंद पर नाबाद 68* रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ सूर्यकुमार ने टी20 एशिया कप मैच में किसी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सूर्यकुमार ने 68 रनों की पारी में 6 छक्के लगाए। जबकि पुरुष टी20 एशिया कप मैच में किसी अन्य भारतीय बल्लेबाज़ ने 3 से अधिक छक्के नहीं लगाए हैं।

कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य रखा। टीम की ओर से विराट कोहली ने 44 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 31वीं फिफ्टी है।

40 रनों से दी मात

वहीं, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारियों के दम पर ये विशाल स्कोर खड़ा हुआ। जिसके जबाव में हांगकांग की टीम 5 विकेट खोकर सिर्फ 152 रन ही बना पाई और 40 रनों से मुकाबले को हार गई।

 

IND vs HK: भारत बनाम हांगकांग मैच आज, ये है मौसम अपडेट्स, पिच रिपोर्ट सहित संभावित प्लेइंग-11 से जुड़ी सारी जानकारी

 

Advertisement