नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के दो फाइनलिस्ट टीमों का पता चल चुका है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होंगी। इस खास मैच के लिए दोनों टीमें अपने फुल स्क्वाड से बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारेंगी। 11 सितंबर को खेला जाएगा मुकाबला एशिया कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान […]
नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के दो फाइनलिस्ट टीमों का पता चल चुका है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होंगी। इस खास मैच के लिए दोनों टीमें अपने फुल स्क्वाड से बेहतरीन प्लेइंग-11 उतारेंगी।
एशिया कप 2022 का फाइनल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यूएई के इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच 11 सितंबर यानि रविवार के दिन भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा और टॉस के लिए सिक्का मुकाबला शुरू होने से ठीक आधा घंटे पहले 7.00 बजे उछाला जाएगा। एशिया कप में श्रीलंका की शुरूआत कुछ खास नहीं हुई थी लेकिन अब ये फॉर्म में लौट चुकी है और इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार बन गई है।
एशिया कप 2022 में सुपर-4 राउंड के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को शुक्रवार को खेले गए मैच में 5 विकेट से हराया था। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम दुबई में ही खेले गए मैच में महज 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ने ही बनाए और 30 रन का योगदान दिया। वहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद श्रीलंका सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (55) के अर्धशतक की बदौलत 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), वनिन्दु हसरंगा, असिथ फर्नांडो, दिलशान मधुशंका, चामिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा।
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, हैरिस रऊफ, हसनैन, शादाब खान, नसीम शाह।
T-20 WC: भारतीय टीम को नहीं खलेगी जडेजा की कमी, रोहित को वर्ल्ड कप के लिए मिला ये खतरनाक प्लेयर