नई दिल्ली।यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड के तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से करारी शिक्सत दी है। इस हार के साथ ही एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का सफर तकरीबन खत्म हो गया है. हालांकि, अब सिर्फ तभी संभव हो सकता है जब अफगानिस्तान की टीम पाकिस्तान को हराने में सफल रहती है तो भारतीय टीम की उम्मीदें जिंदा हो सकती हैं. एशिया कप सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम ने अपने दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि श्रीलंका ने अपने दोनों मुकाबले जीते, तो पाकिस्तान अपना पहला मैच भारत से जीत चुकी है, अब दूसरे मुकाबले में 7 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी.
बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान श्रीलंका के ओपनर पथून निशंका और कुसल मेंडिस के बीच 97 रनों की साझेदारी हुई. यह श्रीलंकाई ओपनर टी20 इंटरनेशनल मैच में सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले तिलकरत्ने दिलशान और सनथ जयसूर्या ने साल 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 124 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी. वहीं, इस लिस्ट में अब दिनेश चांदीमल और तिलकरत्ने दिलशान की ओपनिंग जोड़ी तीसरे स्थान पर है. दिनेश चांदीमल और तिलकरत्ने दिलशान की ओपनिंग जोड़ी ने साल 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 110 रनों की साझेदारी की थी.
वहीं, इस मामले में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और कुसल परेरा की ओपनिंग जोड़ी चौथे नंबर पर है. साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ दिलशान और कुसल परेरा की ओपनिंग जोड़ी ने 110 रनों की साझेदारी की थी. जबकि साल 2018 में गुणातिलका और कुसल मेंडिस के बीच 98 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ था. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 सुपर-4 मैच में पथून निशंका और कुसल मेंडिस ने 97 रनों की साझेदारी की है, यह इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी श्रीलंकाई ओपनिंग जोड़ी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है.
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…