नई दिल्ली, एशिया कप 2022 सीजन का दूसरा मैच आज खेला जाने वाला है. इस मैच में भारत और पाकिस्तान टीमें आमने-सामने होंगी, यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ‘काली पट्टी’ बांधकर मैदान में उतरेगी, टीम ने यह फैसला पाकिस्तानी में बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों और पीड़ियों का साथ देने के लिए किया है. यह बात पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर कही.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया. इसमें कहा गया, ‘पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में आज अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलने वाली है, इस मैच में पाकिस्तान टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेगी. यह फैसला पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों को सपोर्ट करने के लिए किया गया है.’
मैच से एक दिन पहले बाबर आजम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान में आई बाढ़ को लेकर बात कही थी, बाढ़ पीड़ितों को लेकर दुआ की थी. उन्होंने लोगों से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने और उनके लिए दुआएं करने की अपील भी की थी, इस दौरान बाबर ने कहा था कि यह हमारे देश के लिए मुश्किल समय चल रहा है. हम सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं कर रहे हैं और मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध प्रांत के ज्यादातर इलाकों में इस समय भयंकर बाढ़ आई हुई है, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के 3 करोड़ से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिसमें से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…