नई दिल्ली। एशिया कप 2022 में बीते दिन यानी बुधवार को हुए मुकाबले में उस वक्त माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया जब मैदान पर ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने हो गए. हालात यहां तक पहुंच गए थे कि गुस्से में पाक बल्लेबाज ने अफगानी गेंदबाज को मारने के लिए बल्ला तक उठा लिया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. मुकाबले के आखिरी लम्हों में यह गरमागरमी देखी गई.
दरअसल, आखिरी ओवरों में मैच बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच गया था. अफगानी गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया था. पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने 130 रन का टारगेट दिया था। जिसको अफगान के गेंदाबाजों ने चेज करने में पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पानी पीला दिया था। 19वें ओवर में तो अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद ने आसिफ अली के रूप में पाक का 9वां विकेट लेकर अफगानिस्तान की जीत लगभग पक्की कर दी थी. इसी विकेट के बाद आसिफ अली और फरीद के बीच झगड़ा हो गया।
बता दें कि फरीद अहमद ने विकेट चटकाते ही अपने अंदाज में जश्न मनाना शुरु कर दिया। इसके बाद आसिफ एकदम फरीद के पास पहुंचे और दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद आसिफ ने पहले तो फरीद को धक्का दिया और इसके बाद उन्होंने मारने के लिए बल्ला भी उठा लिया था. यह देखते हुए बाकी अफगानी खिलाड़ी बीच-बचाव में उतरे और दोनों को समझा कर अलग कर दिया।
गरौतलब है कि इस मुकाबले को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया। वहीं, छोटे स्कोर के बावजूद अफगानी टीम ने पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर दी. अफगानी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट झटकते हुए पाक बल्लेबाजों को हाथ खोलने के मौके नहीं दिए. आखिरी 5 ओवर में 6 विकेट झटककर अफगानिस्तान ने मैच लगभग अपने कब्जे में कर लिया था. लेकिन आखिरी ओवर में पाकिस्तान के नसीम शाह ने शुरुआती दो गेंदों पर ही दो छक्के जड़ दिए और मुकाबले को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया.
देश के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमतों में गिरावट आई है; 24 कैरेट…
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…