September 8, 2024
  • होम
  • Asia Cup 2022: मोहम्मद रिजवान ने टी20 में बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 7वें पाकिस्तानी

Asia Cup 2022: मोहम्मद रिजवान ने टी20 में बनाया ये रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने 7वें पाकिस्तानी

 

नई दिल्ली। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में बीते दिन यानी शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच करो या मरो का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक खास रिकॉर्ड नाम किया है। रिजवान ऐसा करने वाले 7वें पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं.

रिजवान के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज

बता दें कि एशिया कप में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज रिजवान ने हांगकांग के खिलाफ अपने टी-20 करियर के 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए ऐसा करने वाले सातवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ऐसा करने वाले बल्लेबाज मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, कामरान अकमल, बाबर आजम, उमर अकमल और अहमद शहजाद के नाम शामिल है। वहीं, अब रिजवान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. रिजवान ने हांगकांग के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

हांगकांग को 155 रनों से दी मात

गौरतलब है कि एशिया कप 2022 के छठे मुकाबले में पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से मात दी है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रनों का टारगेट दिया। मुकाबले में पाक के लिए ओपनर मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन पारी खेली. फखर जमान ने भी शानदार बल्लेबाजी अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, हॉन्ग कॉन्ग की तरफ से एहसान खान ने 2 विकेट लिए। बाकि कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।

38 रनों पर ऑलआउट हुई हांगकांग

हांगकांग को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य मिला। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने बेहद ही निराशानजनक प्रदर्शन किया और कोई भी प्लेयर दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। पूरी हांगकांग की टीम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी भी नहीं कर पाई और 10.4 ओवर बैटिंग करते हुए 38 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने हांगकांग से मुकाबला 155 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन