• होम
  • खेल
  • Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Asia cup 2022: एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से UAE की धरती पर होने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान […]

asia cup team india
inkhbar News
  • August 9, 2022 8:33 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान होंगे। एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से UAE की धरती पर होने जा रहा है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। इस साल एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

टी-20 फॉर्मेट में होगा आयोजन

भारत खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों टी-20 सीरीज अपने नाम की है। अब इसी महीने 27 अगस्त से एशिया कप का आयोजन होना ऐसे में टीम इंडिया इसकी प्रबल दावेदार मानी जा रही है। टीम इंडिया में दो और दिग्गज बल्लेबाजों की वापसी हुई है जो वेस्टइंडीज दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे। ऐसे में टीम और भी मजबूत दिख रही है। इस साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ये निर्णय आगे होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

UAE में खेला जाएगा टूर्नामेंट

कुछ महीनों पहले एशिया कप (Asia Cup 2022) श्रीलंका में होने वाला जो अब यूएई में शिफ्ट हो चुका है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI head Sourav Ganguly) ने इसकी जानकारी साझा करके बताई थी। सौरव गांगुली के मुताबिक यूएई एकमात्र ऐसी जगह है, जहां टूर्नामेंट जारी रहने के दौरान बारिश होने का खतरा नहीं रहेगा। यूएई (UAE) में होने वाले एशिया कप 2022 (टी-20) का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होना है।