नई दिल्ली : रविवार (28 अगस्त) को टीम इंडिया अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मिशन एशिया कप खेलने मैदान में उतरेगी. टी-20 वर्ल्डकप 2021 के बाद यह पहली बार है है जब दोनों का आमना-सामना होगा। ऐसे में हर किसी की नज़रें भारत-पाक के इस महामुकाबले पर टिकी हैं. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि भारतीय टीम की प्लेइंग-11 इस मुकाबले के लिए क्या होने वाली है?
टीम इंडिया के प्लेइंग-11 में सबसे बड़ी चिंता ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक को चुनने की है. क्योंकि दोनों ही विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे हैं, दोनों ही टीम के अहम सदस्य भी हैं. अगर दोनों खिलाड़ी साथ में खेलते भी हैं तो प्लेइंग-11 में कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा बड़े असमंजस में हैं.
ऋषभ पंत पिछले कुछ वक्त में टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, लेकिन टी-20 फॉर्मेट में उनका रिकॉर्ड कुछ ख़ास अच्छा नहीं रहा. टेस्ट क्रिकेट में भले ही उनके जरिए भारत ने 5 मैच जीते हों, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट में वह खुद को साबित करने में कामयाब रहे. हालांकि, हाल ही में व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी उनकी एक-दो बढ़िया पारियां देखने को मिली, साथ ही टीम मैनेजमेंट उन्हें सपोर्ट करता है.
ऐसे में अगर चौथे या पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आते हैं, तो बीच के या आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी हैरान कर देने वाली होगी. ऋषभ पंत ने अब तक 54 टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ 883 रन ही अपने नाम किए हैं, उनका औसत 25 से कम रहा है.
आईपीएल 2022 के दौरान दुनिया को दिनेश कार्तिक का नया अवतार देखने को मिला था. वह फिनिशर के तौर पर टीम में उभरकर सामने आए. इसी फॉर्म ने उनकी टीम इंडिया में वापसी करवाई थी. टी-20 वर्ल्डकप तक के लिए उनकी जगह लगभग पक्की ही है. लेकिन सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को खिलाना चाहेगी? दिनेश कार्तिक की बता करें तो उनके पास अनुभव है, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी अगर टॉप ऑर्डर फेल होता है या फिर आखिरी के दो-तीन ओवर्स में तेज़ी से रन बनाने पड़ते हैं तो दिनेश कार्तिक यहां टीम के लिए अपना अनुभव इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही उनका कॉन्फिडेंस और फॉर्म टीम को फायदा दे सकता है.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…