नई दिल्ली। एशिया कप आगाज आज श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान के मैच से होने वाला है, यह मैच शाम 7.30 बजे दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बार एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत है, टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट सबसे ज्यादा बार ट्राफी जीती है।
बता दें कि एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 30 सालों से मुकाबला होता आ रहा है, दरअसल ये दोनों टीमे 1992 से एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलती आ रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भारत के जीत का प्रतिशत सबसे ज्यादा है बता दें कि टीम इंडिया ने इन तीस सालों में सिर्फ एक बार पाकिस्तान से हाथों हार का सामना करना पड़ना है बाकी सारे मुकाबले हमारे पक्ष में आए हैं। हालांकि इन रिकॉर्डो का, आगे होने वाले मुकाबलो में कुछ खास प्रभाव नहीं होता है क्योंकि हर मैच नया मैच होता है। मुकाबले के दिन जो टीम अच्छा खेलती है वो टीम जीतती है।
एशिया कप के इतिहास में ट्रॉफी के लिए अब तक कुल 14 बार जंग हो चुकी है। इनमे से भारत ने 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हो पाई है। वहीं श्रीलकांई क्रिकेट टीम 5 ट्रॉफी जीत कर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज है, जबकि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने अब तक सिर्फ 2 एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम कर पाई है और वो ये टूर्नामेंट जीतने वाली तीसरी सबसे सफलतम टीम है। इन तीन टीमों के अलावा किसी भी देश ने इस बड़े टूर्नामेंट को नहीं जीता है। बता दें कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान को आज तक एक भी एशिया कप ट्रॉफी नहीं हासिल हुई है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…