Advertisement

Asia Cup 2022: हांगकांग की एशिया कप में हुई एंट्री, 31 अगस्त को भारत से होगा मुकाबला

  नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट श्रीलंका की अगुवाई में यूएई में खेला जाना है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। हांगकांग एशिया कप में पहुंचने वाली छटी टीम बन गई है। हांगकांग को भारत […]

Advertisement
Asia Cup 2022: हांगकांग की एशिया कप में हुई एंट्री, 31 अगस्त को भारत से होगा मुकाबला
  • August 25, 2022 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। ये टूर्नामेंट श्रीलंका की अगुवाई में यूएई में खेला जाना है। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफिकेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। हांगकांग एशिया कप में पहुंचने वाली छटी टीम बन गई है। हांगकांग को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह मिली है. 31 अगस्त को हांगकांग का भारत के साथ मुकाबला होगा.

यूएई को 8 विकेट से दी मात

बता दें कि बीते दिन यानी बुधवार को हांगकांग ने यूएई को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही हांगकांग की एशिया कप में जगह पक्की हो गई. वही, हांगकांग की टीम एशिया कप में चौथी बार खेलती दिखाई देगी. इससे पहले हांगकांग ने 2004, 2008 और 2018 के एशिया कप में खेली थी. हालांकि टी-20 फॉर्मेट में पहली बार हांगकांग की टीम एशिया कप का हिस्सा होगी.

हांगकांग के क्वालीफाई करने के साथ ही 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के दोनों ग्रुप की तस्वीर साफ हो गई है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग हैं. वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम है.

लगातार तीन मुकाबले जीती हांगकांग

क्वालीफायर्स राउंड में हांगकांग ने सिंगापुर के अलावा कुवैत और यूएई को शिकस्त दी है. हांगकांग की टीम ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज कर क्वालीफायर्स राउंड की प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया. कुवैत की टीम चार प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं, यूएई की टीम को सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की.

गौरतलब हैम कि एशिया कप में टीम इंडिया के अभियान की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है. भारत की टक्कर अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के साथ होगी. इसके बाद 31 अगस्तको टीम इंडिया हांगकांग के साथ भिड़ेगी. ग्रुप ए में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों को अगले राउंड में जगह मिलेगी.

Virat vs Babar: विराट कोहली बनाम बाबर आजम, कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Advertisement