नई दिल्ली। एशिया कप 2022 के छठा मुकाबला बीते दिन यानी शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच हुआ। इस मुकाबले में हांगकांग को हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने ये मुकाबला ने 155 रनों से जीता। इस हार के साथ ही हांगकांग के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
बता दें कि हांककांग की टीम टी20 इंटरनेशनल में अपने सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हुई है. पाकिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को महज 38 रनों के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था. यह उसका सबसे कम टोटल स्कोर है. इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी. इस दौरान पाक ने 193 रन बनाए. इसके जवाब में हांगकांग की टीम 38 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले में पाक के लिए शादाब खान ने 4 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद नवाज ने 3 विकेट चटकाए.
वहीं, हांगकांग की टीम इससे पहले नेपाल के खिलाफ 2014 में 69 रनों के स्कोर पर सिमटी थी। इसके अलावा टीम ने 2022 में युगांडा के खिलाफ 9 विकेट खोकर 87 रन बनाए थे. जबकि 2017 में ओमान के खिलाफ भी इतना ही स्कोर बनाया था. हांगकांग ने एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन बनाए थे.
38 बनाम पाक शारजाह 2022
69 बनाम नेपाल चैटोग्राम 2014
87/9 बनाम युगांडा बुलावायो 2022
87 बनाम ओमान अबू धाबी 2017
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…
श्याम बेनेगल भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं, जिन्हें शायद ही किसी परिचय की…
इन सज्जन से पूछा गया कि आप क्या सपोर्ट चाहते हैं जिससे आपकी जिंदगी बदल…