नई दिल्ली। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भारतीय स्टार प्लेयर विराट कोहली के बारे में बड़ा बयान दिया है। लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे कोहली के लिए गांगुली ने कहा कि उनको सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि अपने लिए भी रन बनाना बेहद जरूरी हो गया है। विराट का बल्ला काफी लंबे समय से खामोश है।
स्टार प्लेयर विराट कोहली का फॉर्म भारतीय दृष्टिकोण से बहुत ही अहम है। जिस मैच में विराट का बल्ला चलता है उसमें से अधिकतर मैच का निर्णय भारत के पक्ष में आता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा कि कोहली को सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि अपने लिए भी रन बनाने की जरूरत है। बता दें कि विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने 2019 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट में शतक जड़ा था। इतने लंबे समय से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं बना पाए हैं। ऐसे में विराट के पास एशिया कप में अपनी खोई फॉर्म वापस पाने का अच्छा मौका है।
गांगुली ने शुक्रवार को एक बातचीत के दौरान कहा कि, ‘ उसे (विराट) न सिर्फ टीम के लिए बल्कि खुद के लिए भी रन बनाने की जरूरत है। उम्मीद करता हूं की यह सत्र (एशिया कप-2022) उसके लिए अच्छा साबित होगा। हम सभी को विश्र्वास है कि वह अपने पुराने लय में वापस आएगा। ‘ बीसीसीआई अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘ मै यकीन से कह सकता हूं कि जैसे हम सब को उसके अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार है विराट भी उसके लिए उतना ही मेहनत कर रहा है। टी-20 क्रिकेट का एक सबसे छोटा प्रारूप है इसलिए वहां पर शतक लगाने की संभावना कम हो जाती है लेकिन हमें उम्मीद है कि विराट के लिए यह सत्र अच्छा होने वाला है। ‘
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…