Asia Cup 2022: गांगुली ने कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दी बड़ी चेतावनी, कहा- ‘अब बनाने होंगे रन’

नई दिल्ली। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भारतीय स्टार प्लेयर विराट कोहली के बारे में बड़ा बयान दिया है। लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे कोहली के लिए गांगुली ने कहा कि उनको सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि अपने लिए भी रन बनाना बेहद जरूरी […]

Advertisement
Asia Cup 2022: गांगुली ने कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दी बड़ी चेतावनी, कहा- ‘अब बनाने होंगे रन’

SAURABH CHATURVEDI

  • August 27, 2022 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के अध्यक्ष एवं पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भारतीय स्टार प्लेयर विराट कोहली के बारे में बड़ा बयान दिया है। लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे कोहली के लिए गांगुली ने कहा कि उनको सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि अपने लिए भी रन बनाना बेहद जरूरी हो गया है। विराट का बल्ला काफी लंबे समय से खामोश है।

2019 में लगाया था अपना आखिरी शतक

स्टार प्लेयर विराट कोहली का फॉर्म भारतीय दृष्टिकोण से बहुत ही अहम है। जिस मैच में विराट का बल्ला चलता है उसमें से अधिकतर मैच का निर्णय भारत के पक्ष में आता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा कि कोहली को सिर्फ भारत के लिए नहीं बल्कि अपने लिए भी रन बनाने की जरूरत है। बता दें कि विराट लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने 2019 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ गुलाबी गेंद के टेस्ट में शतक जड़ा था। इतने लंबे समय से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं बना पाए हैं। ऐसे में विराट के पास एशिया कप में अपनी खोई फॉर्म वापस पाने का अच्छा मौका है।

बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया ये बड़ा बयान

गांगुली ने शुक्रवार को एक बातचीत के दौरान कहा कि, ‘ उसे (विराट) न सिर्फ टीम के लिए बल्कि खुद के लिए भी रन बनाने की जरूरत है। उम्मीद करता हूं की यह सत्र (एशिया कप-2022) उसके लिए अच्छा साबित होगा। हम सभी को विश्र्वास है कि वह अपने पुराने लय में वापस आएगा। ‘ बीसीसीआई अध्यक्ष ने आगे कहा कि, ‘ मै यकीन से कह सकता हूं कि जैसे हम सब को उसके अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार है विराट भी उसके लिए उतना ही मेहनत कर रहा है। टी-20 क्रिकेट का एक सबसे छोटा प्रारूप है इसलिए वहां पर शतक लगाने की संभावना कम हो जाती है लेकिन हमें उम्मीद है कि विराट के लिए यह सत्र अच्छा होने वाला है। ‘

Advertisement