नई दिल्ली। दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2022 की शुरुआत उलटफेर के साथ हुई है. ग्रुप-बी में श्रीलंका और बांग्लादेश को मात देकर अफगानिस्तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है. आज यानी 1 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश आमने-सामने दिखेंगी। यह मुकाबला जीतने वाली टीम सुपर-4 में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम पहले राउंड से ही बाहर हो जाएगी. अगर टूर्नामेंट के इतिहास को देखें, तो श्रीलंका का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. लंका ने 15 सीजन में से 5 बार खिताब जीता है. वह सबसे अधिक टाइटल जीतने के मामले में दूसरे नंबर है. वहीं, बांग्लादेश ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है।
श्रीलंका के पहले मुकाबले की बात करें, तो अफगानिस्तान के खिलाफ उसके बल्लेबाजी बुरी तरह फेल रही थी. टीम ने शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 60 रन पर गंवा दिए थे. भानुका राजपक्षे ने 38 रनों की और चमिका करुणारत्ने ने 31 रन की पारी को बदोलत स्कोर को 100 रन के पार पहुंचा था. पूरी टीम 19.4 ओवर 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी. इस मुकाबले में टीम के 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाए थे। दूसरी ओर अफगानिस्तान ने टारगेट को 10.1 ओवर में ही 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया था.
वहीं, अगर बात बांग्लादेश की टीम करे तो अफगानिस्तान के खिलाफ टीम बांग्लादेश बड़ा स्कोर नहीं बना पाई थी. टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 127 रन का टारगेट दिया था। मोसादेक हुसैन ने नाबाद 48 रन बनाकर टीम को संघर्षपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया था. हालांकि बांग्लादेश के गेंदबाजों ने मुकाबले में संघर्ष किया था. कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन ने 4 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टीम के बल्लेबाज अच्छा स्कोर बनाना चाहेंगे।
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मोसद्दिक हुसैन, महमूदुल्लाह,मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफिफ हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, परवेज हुसैन एमोन, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद और मोहम्मद नईम.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस,आशेन बंडारा, महेश तीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशनका, मथहीशा पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, दिनेश चांदीमल.
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…