Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Asia Cup 2022: टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बड़ी राहत, टीम के साथ जुड़े मुख्य कोच द्रविड़

Asia Cup 2022: टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बड़ी राहत, टीम के साथ जुड़े मुख्य कोच द्रविड़

  नई दिल्ली। यूएई में श्रीलंका की अगुवाई में खेला जा रहा एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के अभियान का आगाज आज से शुरु होने जा रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी। हालांकि, टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले बड़ी राहत मिली है. क्योंकि टीम के मुख्य कोच राहुल […]

Advertisement
Asia Cup 2022:
  • August 28, 2022 11:35 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

नई दिल्ली। यूएई में श्रीलंका की अगुवाई में खेला जा रहा एशिया कप 2022 में भारतीय टीम के अभियान का आगाज आज से शुरु होने जा रहा है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी। हालांकि, टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले बड़ी राहत मिली है. क्योंकि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोविड-19 को मात दे दी है और वह आज के मुकाबले में ड्रेसिंग रुम में खिलाड़ियों के साथ जुड़ जाएंगे। इसके साथ ही वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की भारत वापसी होगी.

संक्रमित हो गए थे द्रविड़

बता दें कि एशिया कप के लिए दुबई रवाना होने से पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वह टीम इंडिया के साथ यात्रा नहीं कर पाए थे. इनके स्थान पर बीसीसीआई ने वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाकर दुबई भेजा था. लेकिन अब राहुल द्रविड़ पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ बीते दिन शनिवार देर रात दुबई पहुंच गए थे और वह टीम के साथ जुड़ गए है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राहुल द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे. इतना ही नहीं क्रिकबज की रिपोर्ट में ही लक्ष्मण के भारत वापस आने की भी जानकारी दी गई है.

बेहद अहम है मैच

वहीं, बीसीसीआई ने पहले ही कह दिया था कि राहुल द्रविड़ कोरोना को मात देने के बाद टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा था कि, ”लक्ष्मण के कोच रहते हुए टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है. राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में लक्ष्मण दुबई में टीम इंडिया के साथ जुड़े रहेंगे. राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव होने के कारण से टीम के साथ दुबई नहीं जा रहे हैं. लेकिन जैसे ही राहुल द्रविड़ की कोविड 19 रिपोर्ट नेगेटिव आ जाएगी वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला बेहद ही अहम है. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसका टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाना तय है.

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement