नई दिल्ली। एशिया कप 2022 की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है, ऐसे में इस टूर्नामेंट को शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल भारतीय दल का एक दिग्गज एशिया कप में वापसी करने को तैयार है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कुछ दिनो पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे, एशिया कप होने से पहले उनके संक्रमित होने से टीम की चिंता काफी बढ़ गई थी। लेकिन अब वो इससे तेजी से रिकवर हो रहे हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि हमें राहुल द्रविड़ को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए, भारत के पहले मुकाबले से पहले वो टीम से जुड़ जाएंगे।
बता दें कि भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। ऐसे में टीम के मुख्य कोच के कोरोना संक्रमित होने के कारण सबकी चिंता बड़ गई थी, दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच खेला जाता है तो ये किसी फाइनल की तरह हो जाता है, दोनों टीम के बीच खेला जाने वाला हर मुकबला हाईवोल्टेज होता है। ऐसे में लोगों को उम्मीद है की एशिया कप से पहले नियमित कोच राहुल द्रविड़ टीम से जुड़ जाएंगे।
भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल दविड़ के कोरोना पॉजिटिव होने से तगड़ा झटका लगा था। राहुल 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 से अभी भी बाहर हो सकते हैं। ये भारतीय टीम के लिए किसी आघात से कम नहीं है। मुख्य कोच द्रविड़ टीम इंडिया के साथ इस बड़े टूर्नामेंट मे भाग लेने दुबई रवाना नहीं हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच नियुक्त किया जा सकता है।
क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को जिम्बाब्वे टूर से आराम दिया गया था। बता दें कि इस दौरे पर उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच बनाया गया था। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे दौरे पर सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी के चीफ भी हैं। टीम इंडिया को आज ही दुबई के लिए रवाना होना है, जहां भारतीय टीम एशिया कप खेलेगी।
IND vs PAK: 28 अगस्त को खेला जाएगा भारत-पाक महामुकाबला, ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11
IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के साथ ही खत्म हुआ इस खिलाड़ी का करियर, गेंदबाजों की उड़ाता है धज्जियां
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…