Asia Cup 2022: एशिया कप से बांग्लादेश का पत्ता साफ, सुपर-4 में पहुंची श्रीलंका

नई दिल्ली। बांग्लादेश एशिया कप 2022 से बाहर हो चुकी है। दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में श्रीलंका को 2 विकेट से रोमांचक जीत मिली। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए अपना टिकट कटवा लिया है। वहीं बांग्लादेशी टीम को इस हार के साथ ही एशिया कप 2022 से बाहर होना पड़ा।

श्रीलंकाई टीम ने कटाई सुपर 4 की टिकट

गुरुवार यानि कल एशिया कप में ग्रुप बी के दो टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली। ये दोनों ही देशो के लिए करो या मरो मुकाबला था क्योंकि हारने वाली टीम को इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता वहीं जीतने वाली टीम को सुपर-4 में जगह मिलती। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जीत के इस मैच में अपनी जान लगा दी। शायद इसी कारण 40 ओवर के खेल में जीत-हार का फैसला आखिरी के 6 गेंदों में निकला। कुसल मेंडिस की 60 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत श्रीलंका ने इस मुकाबले में 2 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की और सुपर 4 के लिए जगह बनाई। वहीं बांग्लादेश एशिया कप 2022 से बाहर हो गया है।

बांग्लादेश ने 184 रनों का दिया लक्ष्य

बांग्लादेश के तरफ से सबसे ज्यादा रन अफिफ हुसैन के बल्ले से निकला जिन्होंने 22 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं उनके बाद मेहदी हसन, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन और शाकिब अल हसन ने कमशः 38, 27, 24, 24 रनों की पारी खेली। इन बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के खोकर 183 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया और श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया।

श्रीलंका को मिली अच्छी शुरूआत

184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही और सलामी बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी हुई। विकेट-कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडीस ने 37 बॉल पर 60 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं क्रीज पर दूसरी तरफ पथुम निसानका ने उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने 20 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। टीम के तरफ से दूसरा हाई स्कोर दासुन शनाका के तरफ आया जिनके बल्ले से 45 रनों की पारी खेली।

SL vs BAN : बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की दो विकेट से रोमांचक जीत, कुसल मेंडिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

Tags

2022 asia cup2022 asia cup match highlightsasia cupAsia cup 2022asia cup 2022 highlightsasia cup 2022 india vs hong kongasia cup 2022 latest point tableasia cup 2022 liveasia cup 2022 live match todayasia cup 2022 points table
विज्ञापन