नई दिल्ली। आगामी एशिया कप 2022 का प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है। इस साल एशिया कप 2022 संयुक्त अरब अमीरात में होने जा रहा है। इससे पहले इसका कार्यक्रम श्रीलंका में होना था लेकिन वहां पर आर्थिक एंव राजनितीक के खराब हालातों की कारण से इस बड़े टूर्नामेंट को यूएई ट्रांसफर कर दिया गया है।
बता दें कि आगामी कुछ महीनों में होने वाले एशिया कप 2022 को यूएई में आयोजित किया जाना है। इस टूर्नामेंट के प्रसारण के अधिकार भारत में स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। और इतने बड़े टूर्नामेंट से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल के जरिए भारतीय टीम के लिए एक प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है और तेजी से शेयर भी किया जा रहा है। इस वीडियो में गायक द्वारा ‘नंबर वन टीम इंडिया’ का गाना गाया जा रहा है। भारतीय फैंस टी-20 वर्ल्डकप के पहले भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप जीतते हुए देखना चाहते हैं।
गौरतलब है कि श्रीलंका में होने वाला एशिया कप (Asia Cup 2022) अब यूएई में शिफ्ट हो चुका है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI head Sourav Ganguly) ने गुरुवार को एपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद यह जानकारी दी। बीसीसीआई अध्यक्ष के अनुसार यूएई एकमात्र ऐसी जगह है, जहां टूर्नामेंट जारी रहने के दौरान बारिश का खतरा नहीं रहेगा। यूएई में होने वाले एशिया कप 2022 (टी-20) का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच होना है।
दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, ‘श्रीलंका क्रिकेट अधिकारियों ने सूचना दी है कि उनका देश वर्तमान में राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच घिरा हुआ है। फॉरेन एक्सचेंज जैसी चीजों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में 6 टीमों के इस बड़े आयोजन की मेजबानी करने के लिए यहां पर सही स्थिति नहीं है।
एशियन क्रिकेट कांउसिल के अधिकारी ने बताया कि श्रीलंका क्रिकेट इस टूर्नामेंट को यूएई और अन्य किसी भी देश में आयोजित करने के लिए सहमत गई थी। इसी के बाद अगले कुछ दिनों में एशिया कप की मेजबानी UAE को सौंप दि गई। जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 3 रन से भारत की रोमांचक जीत, शतक से चुके धवन
दिग्गज क्रिकेटर मैकुलम ने स्टोक्स के रिटायरमेंट का किया समर्थन, बोले- उन्होंने लिया सही फैसला
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…