नई दिल्ली। एशिया कप का फाइनल खेलने वाली दोनो टीमों का पता चल चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट के ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान और श्रीलंका की भिड़ंत होने वाली है। ये मैच 11 सितंबर यानि रविवार को दुबई में खेला जाएगा।
श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप की दोनों फाइनलिस्ट टीमों का पता चल चुका है जो अब खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप ट्रॉफी के लिए दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 11 सितंबर यानि कल भिड़ंत होगी। इस मैच में श्रीलंका के जीतने की ज्यादा संभावना जताई जा रही है, क्योंकि इसने हाल ही में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी।
एशिया कप 2022 में सुपर-4 राउंड के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को शुक्रवार को खेले गए मैच में 5 विकेट से हराया था। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम दुबई में ही खेले गए मैच में महज 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान ने ही बनाए और 30 रन का योगदान दिया। वहीं श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद श्रीलंका सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (55) के अर्धशतक की बदौलत 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद हसनैन और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।
बता दें कि भारत के खिलाफ भी श्रीलंका ने कमाल का प्रदर्शन किया था और मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 174 रनों का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रींलका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई थी, दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी हुई थी। इस मैच में निसांका ने 37 गेंदों पर 52 रन और मेंडिस ने 37 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों के बाद भानुका राजपक्षे (25) और कप्तान दासुन शनाका (33) ने टारगेट चेज करने में अहम रोल अदा किया। श्रीलंकाई टीम पारी की 1 बॉल शेष रहते यानि 19.5 ओवर में 174 बनाकर सफल रनचेज किया और भारत के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।
T-20 WC: भारतीय टीम को नहीं खलेगी जडेजा की कमी, रोहित को वर्ल्ड कप के लिए मिला ये खतरनाक प्लेयर
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…