नई दिल्ली। यूएई में खेला जा रहा एशिया कप 2022 का आगाज हो गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला कल यानी 27 अगस्त को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच में खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम महज 105 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने 11वें ओवर में 2 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन के बाद ओपनर जज़ई और गुरबाज ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ओपनर ने महज 6.1 ओवर में 83 रनों की धमाकेदार साझेदारी की।
बता दें कि श्रीलंका से धमाकेदार जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने शानदार क्रिकेट का नजारा पेश किया, खासकर गेंदबाजो ने. दरअसल, गेंदबाजों ने टॉस जीतकर हमने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, जिसे गेंदबाजों ने सही साबित किया। कप्तान नबी ने आगे कहा कि इस तरह क्रिकेट खेलने के बाद हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. साथ ही मोहम्मद नबी ने उम्मीद जताई कि हमारी टीम आगामी मुकाबलों में भी शानदार प्रदर्शन करेगी.
गौरतलब है कि मुकाबले में जीत के बाद अफगानिस्तान के फजलहक़ फ़ारूक़ी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. अफगानिस्तान के फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद कहा कि मैं अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना चाहता था. हमारी टीम की योजना बहुत साफ थी कि सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी है. वहीं, इस तेज गेंदबाज ने कहा कि नई गेंद से मैं अच्छी लेंथ पर गेंद डालने की कोशिश कर रहा था. साथ ही उन्होंने डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी पर बात की. उन्होंने कहा कि मैं नई बॉल के अलावा डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकता हूं.
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में रंगों का विशेष महत्व बताया गया है। लाल रंग न…
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…