Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत से छिना एशिया कप के आयोजन का मौका, पाकिस्तान के ऐतराज के बाद UAE को मिली मेजबानी

भारत से छिना एशिया कप के आयोजन का मौका, पाकिस्तान के ऐतराज के बाद UAE को मिली मेजबानी

पाकिस्तान के साथ जारी कूटनीतिक तनाव के चलते भारत से एशिया कप की मेजबानी छीन ली गई है और अब इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित कराने का फैसला किया गया है. टूर्नामेंट का आयोजन इस वर्ष 13 से 28 सितंबर तक दुबई और अबुधाबी में होगा. जबकि कुछ मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाएंगे

Advertisement
एशिया कप 2018
  • April 11, 2018 5:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने भारत में होने वाले एशिया कप 2018 में खेलने से इंकार कर दिया. जिसके बाद एशिया कप 2018 के आयोजन की जिम्मेदारी यूएई को सौंप दी गई है. पाकिस्तान ने भारत में खेलने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल को ये कदम उठाना पड़ा. टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 13 से 28 सितंबर तक दुबई और अबुधाबी में होगा.

कुआलालम्पुर में मंगलवार को एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की मीटिंग में ये फैसला लिया गया. इसमें टूर्नामेंट की जगह बदलने पर सदस्यों की सहमति से फैसला लिया गया. इसमें बीसीसीआई की ओर से सीईओ राहुल जौहरी शामिल हुए. जौहरी ने मौजूदा हालात को एसीसी बोर्ड के सामने रखा. उन्होंने बताया कि बीसीसीआई को किसी तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान के साथ खेलने की क्लीयरेंस मिल गई है.

बता दें कि एशिया कप का आयोजन टी-20 और वनडे प्रारूपों में अदल-बदल कर किया जाता है. पिछली बार विश्व कप को ध्यान में रखकर इसका आयोजन टी-20 प्रारूप में किया गया था. इस साल एशिया कप में पूर्ण सदस्य भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक और टीम हिस्सा लेगी. इस तरह इस मुकाबले में अब कुछ 6 टीमें हो जाएगी. छठी टीम निर्णय निर्णय प्लेऑफ के माध्यम से तय किया जाएगा. प्लेऑफ मुकाबला यूएई, हांगकांग, नेपाल और ओमान बीच खेला जाएगा.

IPL 2018: सटोरियों की नजर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खिताब की प्रबल दावेदार

IPL 2018 CSK vs KKR at Chennai Highlights: चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, कोलकाता को 5 विकेट से हराया

 

Tags

Advertisement