Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Asia Cup 2018, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के वो 6 मैच, जिनमें हाथापाई पर उतारू थे खिलाड़ी, VIDEO

Asia Cup 2018, India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान के वो 6 मैच, जिनमें हाथापाई पर उतारू थे खिलाड़ी, VIDEO

Asia Cup 2018: एशिया कप 2018 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट के इतिहास में दोनों टीमोें के बीच हमेशा संघर्षपूर्ण मैच देखने को मिले हैं. क्रिकेट के मैदान कई बार ऐसा मौका आया जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि मार-पीट पर उतारू हो गए.

Advertisement
Asia Cup 2018 IND VS PAK: 6 India vs Pakistan ODI match when both Team Players fight
  • September 19, 2018 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया की भिड़ंत एशिया कप में आज कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगी. ये मैच दुबई में खेला जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच जब कभी क्रिकेट के मैदान पर मुकाबला होता है तो दोनों टीमों के बीच जबरदस्त तनाव देखने को मिलता है. कई बार ऐसा भी हुआ जब दोनों टीमों के खिलाड़ी तनाव के चलते एक दूसरे के खिलाफ हाथा-पाई करने पर उतारू हो गए.

दरअसल जब भारत पाकिस्तान का मैच मैदान पर होता है तो बैट और गेंद से दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हैं. उस दौरान दौरान ऐसा लगता है कि दोनों टीमों के लिए मैच से बढ़कर कुछ भी नहीं है. दोनों टीमों के बीच ये सिलसिला बरसों से चला आ रहा है. करीब 15 महीने पहले 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी तनाव देखने को मिला था. उस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों में तनाव इतना बढ़ गया था कि अंपायर्स को मामले को शांत कराना पड़ा. चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रनों से हराया था.

एशिया कप 2018 में आज दुबई में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच संषर्ष देखने को मिलेगा. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 12 मैच खेले गए हैं जिनमें टीम इंडिया ने 6 जीते हैं जबकि 5 मैचों में पाकिस्तान को सफलता मिली है. वहीं सयु्क्त अरब अमीरात की धरती पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है. यूएई में दोनों टीमों के बीच 24 मैच खेले गए हैं जिनमें पाकिस्तान ने 19 मैच जीते हैं.

Asia Cup 2018 India vs Pakistan, Live Streaming India Time: जानें कब, कहां और कैसे देखें भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले का लाइव प्रसारण

Asia Cup 2018, India vs Pakistan: भारत पाकिस्तान महामुकाबले से पहले जहीर खान की सलाह, नं. 4 पर बैटिंग करें महेंद्र सिंह धोनी

https://youtu.be/xAdVG4WmbsQ

https://youtu.be/WbztwyTn4D8

https://youtu.be/w2IS8B3oQQk

https://youtu.be/F2Lv3bzWLoc

 

Tags

Advertisement