Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Asia cup 2018: एशिया कप में भारत पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर टिकटों की कीमत में आया जबरदस्त उछाल

Asia cup 2018: एशिया कप में भारत पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर टिकटों की कीमत में आया जबरदस्त उछाल

Asia cup 2018: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का खुमार क्रिकेट फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस मैच की मार आम आदमी की जेब पर भी पड़ी है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 19 सितंबर को खेले जाने वाले मैच के टिकटों की कीमत कई गुना बढ़ गई है. भारत और पाकिस्तान के बीच एक साल के बाद पहला मैच खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच चैम्पियन्स ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था.

Advertisement
Asia cup 2018: High Demand of Tickets India vs Pakistan match in Asia cup on 19 september
  • September 18, 2018 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर चारों तरफ गहमगहमी है. क्रिकेट के इन दोनों धुर विरोधी टीमों के बीच जब कभी मैच खेला जाता है तो क्रिकेट का रोमांच सातवें आसमान पहुंच जाता है. ऐसा ही कुछ इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया में होने जा रहा है. इस मैच का हर क्रिकेट प्रेमी गवाही बनना चाहता है. भारत पाकिस्तान मैच को लेकर टिकटों की काफी मारामारी है. खबरों के मुताबिक दुबई में होने वाले भारत-पाक मैच के टिकटों के दाम कई गुना बढ़ा दिए गए हैं.

भारत और पाकिस्तान के बीज 19 सिंतबर को एशिया कप के दौरान दुबई में मैच खेला जाएगा. वहां के स्थानीय अखबार खलीज टाइम के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखते हुए टिकटों को निर्धारित कीमत से दोगुने और तिगुने दामों पर बेचा जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि मैच देखने के लिए सामान्य टिकट जिसकी कीमत 150 दिरहम तय की गई उसकी कीमत बढ़ाकर 300 से लेकर 400 दिरहम तक कर दी गई है. टिकटों की कीमत में आई भारी उछाल का मुख्य कारण ये भी है कि कुछ लोग ऑन लाइन टिकट खरीदकर उसे ऊंचे दामों पर बेंच रहे हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकतर लोग एशिया कप फाइनल की उम्मीद भारत और पाकिस्तान के बीच कर रहे हैं. एशिया कप फाइनल के लिए टिकटों की कीमत 650 दिरहम निर्धारित की गई, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल होने की उम्मीद के चलते टिकटों की वास्तविक से कई गुना दाम बढ़ा दिए गए हैं. फाइनल के लिए 650 दिरहम में बिकने वाली टिकट 1,000 दिरहम में बिक रही है. गौरतलब है कि भारत ने एशिया कप का सबसे ज्यादा 6 बार खिताब जीता है जबकि पाकिस्तान की टीम महज 2 बार एशिया कप जीतने में सफल हुई है.

Asia cup 2018: महेन्द्र सिंह धोनी और शिखर धवन सहित इन पांच खिलाड़ियों को एशिया कप में करना होगा धुआंधार प्रदर्शन

Asia cup 2018: पाकिस्तान के बड़बोले बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा- हमारे आगे कोई नहीं टिकेगा

https://youtu.be/kMkq3CMRjYY

Tags

Advertisement