नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में कई दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाना गलत मान रहे थे. अब मैच रविचंद्रन अश्विन का बयान सामने आया है. पिछले 2 वर्षों में टीम का अच्छा प्रयास भारतीय टीम के स्टार […]
नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में कई दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाना गलत मान रहे थे. अब मैच रविचंद्रन अश्विन का बयान सामने आया है.
भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा है कि, ‘ मुकाबले का इस तरह समापन होना हमारे लिए बहुत निराशाजनक है. इसके बावजूद पिछले दो वर्षों में ये एक महान प्रयास था. ‘ अश्विन के इस बयान ने सभी को चौंका दिया है. ‘
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा, टीम इंडिया के मैच हारने के बाद पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भड़के हुए हैं, उन्होंने कई खिलाड़ी को भारत की हार का जिम्मेदार बताया है.
बता दें कि भारत की हार पर पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाजी ने ट्वीट करके अपने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि, ऑस्ट्रेलिया को जीत की बहुत बधाई, टीम इंडिया इस मुकाबले नें दिमागी रूप से उसी समय हार गई थी, जब भारतीय टीम ने मजबूत बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ स्टार भारतीय स्पीनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखने का फैसला लिया गया है.’ इसके अलावा टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों के लिए सहवाग ने कहा कि, भारत के शीर्ष बल्लेबाजों को और बेहतर बैटिंग करने की जरुरत थी, चैंपियनशिप जीतने के लिए और बेहतर मानसिकता और दृष्टिकोण की जरूरत होती है.’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम बताया है कि, जिनकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.