IND vs WI: डोमिनिका की पिच पर अश्विन ने चटकाए 12 विकेट, जानिए कैसे हुआ संभव

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर दोनों देशो के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 12 […]

Advertisement
IND vs WI: डोमिनिका की पिच पर अश्विन ने चटकाए 12 विकेट, जानिए कैसे हुआ संभव

SAURABH CHATURVEDI

  • July 18, 2023 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां पर दोनों देशो के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को टीम इंडिया ने जीत लिया है. इस मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 12 कैरिबियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि 20 विकेट में से अकेले अश्विन को 12 विकेट कैसे मिल गए.

अश्विन ने चटकाए सबसे ज्यादा 10 विकेट

डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में अश्विन ने 10 विकेट से ज्यादा अपने नाम किया. इसी के साथ अश्विन अनिल कुंबले के साथ संयुक्त रूप से भारत के लिए 10 विकेट लेने के मामले में टॉप पर स्थित हैं. कुंबले और अश्विन दोनों 8-8 बार ऐसा किया है.

कुंबले ने बताई अश्विन की काबिलियत

भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘अश्विन विरोधी बल्लेबाजों के दिमाग के साथ खेलते हैं. वो सिर्फ बल्लेबाजों के कौशल के बारे में ही नहीं बल्कि उनके पास दबाव स्थानांतरित करने की क्षमता भी है. अश्विन गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबोजों के शारीरिक भाषा को पढ़ सकते हैं ‘

च्रंद्रपाल को किया ऐसे आउट

कुंबले ने अश्विन की तारिफ करते हुए आगे कहा कि, ‘ बाएं हाथ के स्पीनर ने क्रीज का बहुत ही बेहतरीन इस्तेमाल किया. उन्होंने बाएं हाथ के गेंदबाज चंद्रपाल को आउट करने के लिए क्रीज के बाहर वाइड की गेंदबाजी की. ‘

Advertisement