पाकिस्तानी पत्रकार का दावा- अफगानिस्तान से पैसों के दम पर जीतता है भारत, अश्विन ने दिया जवाब

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन आए दिन अपनी मुखरता के चलते खबरों में बने रहते हैं. अब हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार के अफगानिस्तान क्रिकेट पर सवाल उठाए जाने के बाद उसे रविचंद्रन अश्विन ने आड़े हाथों लिया है.  पाकिस्तानी पत्रकार का दावा दरअसल भारत ने अफगानिस्तान को विश्व कप के सुपर-8 में हरा दिया था, […]

Advertisement
पाकिस्तानी पत्रकार का दावा- अफगानिस्तान से पैसों के दम पर जीतता है भारत, अश्विन ने दिया जवाब

Aniket Yadav

  • June 24, 2024 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन आए दिन अपनी मुखरता के चलते खबरों में बने रहते हैं. अब हाल ही में पाकिस्तानी पत्रकार के अफगानिस्तान क्रिकेट पर सवाल उठाए जाने के बाद उसे रविचंद्रन अश्विन ने आड़े हाथों लिया है. 

पाकिस्तानी पत्रकार का दावा

दरअसल भारत ने अफगानिस्तान को विश्व कप के सुपर-8 में हरा दिया था, जिसके बाद अफगानिस्तान टीम ने शानदार वापसी करते हुए अगले मैच में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया था. ऑस्ट्रेलिया की हार और अफगानिस्तान को मिली जीत के बाद पाकिस्तान के पत्रकार वजाहत काजमी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि, अफगानिस्तान विश्व कप में किसी भी टीम को हरा सकता है लेकिन भारत को नही हरा पाएगा, क्योंकि वहां से खिलाड़ियों को आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिलता है. 

अश्विन ने दिया जवाब

पाकिस्तानी पत्रकार के इस दावे के बाद अश्विन ने एक्स के मालिक एलन मस्क को टैग कर लिखा कि, “मैं आपको ये नही बता रहा कि आपको क्या करना चाहिए, लेकिन एक्स पर कुछ इस तरह प्रावधान होना चाहिए, जिससे मुझे अधिकार मिल पाए कि मेरी टाइमलाइन पर कौन दिखे और कौन नहीं”
बता दें कि क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अश्विन का यूट्यूब चैनल भी है जिसपर वो आए दिन खिलाड़ियों से की अपनी बातचीत को अपलोड करते रहते हैं. रविचंद्रन अश्विन के चैनल पर डेविड वार्नर, गौतम गंभीर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी आ चुके हैं. 
Advertisement