September 8, 2024
  • होम
  • R Ashwin: अश्विन ने खोला बड़ा राज, कहा WTC के बाद ले लेते संन्यास

R Ashwin: अश्विन ने खोला बड़ा राज, कहा WTC के बाद ले लेते संन्यास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा राज खोला है. उन्होंने बताया है कि टेस्ट मैच के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद वो क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

फाइनल खेलना पसंद करते अश्विन

आर अश्विन अभी अपने करियर के बिल्कुल अंतिम पड़ाव पर हैं. उन्होंने डब्लूटीसी के फाइनल के बाद संन्यास लेने की बात से सभी को हैरान कर दिया है. अश्विन ने एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि, ‘ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना मैं पसंद करता, क्योंकि टीम को फाइनल में पहुंचाने में मैने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 2021 के फाइनल में मैं चार विकेट हासिल किया था. ‘

संन्यास पर ये बोले अश्विन

बता दें कि आर अश्विन ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘जब मैं बांग्लादेश से घर आया तो अपनी पत्नी से कहा कि फरवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद रिटायर हो सकता हूं, इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिलना मेरे लिए पिछले 4-5 साल के बेहतरीन प्रदर्शन में से एक है.’

भारत का वेस्टइंडीज दौरा

भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबला खेलना है. ये दौरा पूरे 1 महीने का होगा. पहला मुकाबला 12 जुलाई और आखिरी मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा. वेस्टइंडीज दौरे के लिए अभी भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन