IND vs AUS: पहले टेस्ट मुकाबले में अश्विन ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड महाराष्ट्र के नागपुर […]

Advertisement
IND vs AUS: पहले टेस्ट मुकाबले में अश्विन ने बनाया खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के पहले गेंदबाज

SAURABH CHATURVEDI

  • February 9, 2023 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ अश्विन ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाराष्ट्र के नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस मैच में जैसे ही उन्होंने पहला विकेट चटकाया वो टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए। बता दें कि अश्विन ये रिकॉर्ड बनाने के लिए 89 मैचों के कुल 167 इनिंग का सहारा लिया है। इतने कम मैचों में 450 टेस्ट विकेट के आंकड़ें को पार करने वाले ये भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बता दें कि दुनिया में सबसे तेज 450 विकेट के आंकड़े को छूने के मामले में शीर्ष पर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन का नाम आता है। इन्होंने 80 मैचों में ये रिकॉर्ड बनाया है।

भारत की शानदार शुरूआत

भारतीय टीम ने बेहतरीन अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच की शुरुआत की। नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद शमी की आग उगलती गेंद पर डेविड वॉर्नर सस्ते में चलते बने। दरअसल मोहम्मद शमी भारतीय पारी का दूसरा ओवर कराने आए थे, उनका सामना करने के लिए क्रीज पर डेविड वॉर्नर थे। उनकी एक गेंद ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद इतनी जबरदस्त की थी, स्टंप उखड़ गया और कई मीटर दूर जाकर गिरा। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्रिकेट फैंस का कहना है कि शमी ने इस सदी की बेस्ट बॉलिंग डिलीवरी डाली।

पहले मुकाबले में भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, , मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैन रैनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, नाथन लॉयन और टॉड मर्फी।

Ind vs Aus: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला आज, टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण

Virat Kohli: पहले टेस्ट में विराट कोहली रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज

Advertisement