नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम किया. भारतीय टीम ने बेजान से पड़े मैच को बारिश बंद होते ही मैच के चौथे दिन रोमांचक बना […]
नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. दूसरा टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम किया. भारतीय टीम ने बेजान से पड़े मैच को बारिश बंद होते ही मैच के चौथे दिन रोमांचक बना ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. जयसवाल ने बल्लेबाजी में तो वहीं बुमराह ने गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेर टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट मैच में जीत दिलाई.
कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण मुकाबला देरी से शुरू हुआ . उसके बाद लंच के दौरान भी बारिश देखने को मिली और पहले दिन महज 35 ओवर का खेल हो पाया जिसमें बांग्लादेश 107/3 बना पाई थी. बारिश ने मैच को दो दिन रोके रखा. दरअसल मैच के दूसरे दिन बारिश होती रही वहीं तीसरे दिन बारिश तो नहीं लेकिन खराब ड्रेनेज सिस्टम की वजह से मैदान सुख नहीं पाया, जिससे तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेकी जा सकी थी.
बांग्लादेश अपने पहले पारी में 233 रनों पर घुटने टेक दिए. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 289 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी. जयसवाल और राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़े. जयसवाल ने अपनी पारी के दौरान 12 चौको 2 छक्के की मदद से 72 रन बनाया और लोकेश राहुल ने 68 रनों की पारी के दौरान 7 चौके और 2 छक्के जड़े . वहीं अगर बात करें दूसरी पारी की तो बांग्लादेश महज 146 रनों पर सिमट गई. जिसके बाद टीम इंडिया के सामने मात्र 95 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम ने लक्ष्य को महज 17.3 ओवरो में हासिल कर मैच भी जीता साथ ही सीरीज अपने नाम किया.
बता दें भारतीय टीम का पलड़ा हर तरह से भारी रहा. बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा. गेंदबाजी में बुमराह ने अपने दोनो पारी मिलाकर 6 विकेट झटके. वहीं अश्विन ने भी साथ में 5 विकेट झटके. अगर बात करें बल्लेबाजी की तो यशस्वी जयसवाल में दोनों ही पारी शानदार अर्घशतक जड़े न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.