Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आश्विन ने 12 साल पहले ली थी प्रतिज्ञा, भारत को एक मैच भी हारने नहीं दूंगा

आश्विन ने 12 साल पहले ली थी प्रतिज्ञा, भारत को एक मैच भी हारने नहीं दूंगा

रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाएगा। उन्होंने 765 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर क्रिकेट से अलविदा ली। एक समय था जब अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक कड़ी प्रतिज्ञा ली थी

Advertisement
Ravichandra Ashwin
  • December 20, 2024 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 hours ago

नई दिल्ली : रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में गिना जाएगा। उन्होंने 765 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेकर क्रिकेट से अलविदा ली। एक समय था जब अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक कड़ी प्रतिज्ञा ली थी और उसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ऐसी चुनौती दी थी कि वो दबाव में आ गए थे। हाल ही में, BCCI ने अश्विन के सम्मान में एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अपने शानदार करियर की कुछ अहम यादें साझा की हैं।

घरेलू सीरीज नहीं हारने देंगे

यह कहानी साल 2012 की है, जब नवंबर और दिसंबर में भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। उस समय भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी हार के बाद अश्विन ने एक प्रतिज्ञा ली थी कि वह भारत को इंग्लैंड के खिलाफ कभी भी घरेलू सीरीज नहीं हारने देंगे। अश्विन की प्रतिज्ञा ने इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया था। BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में अश्विन ने कहा, “2012 में मैंने यह प्रतिज्ञा ली थी, जब इंग्लैंड के खिलाफ हम सीरीज हार गए थे। वह मेरे करियर का शुरुआती दौर था और मैंने खुद से वादा किया कि हम कभी इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज नहीं हारेंगे। करियर में कितने विकेट या रन बनाए गए, वो याद नहीं रहते, लेकिन जिन यादों को हम संजोते हैं, वो हमेशा दिल में रहती हैं।”

लगातार 18 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया

यहां यह भी जानना जरूरी है कि 2012 में भारत ने 8 साल बाद अपनी पहली घरेलू सीरीज हार की थी। अश्विन की प्रतिज्ञा के बाद भारतीय टीम ने लगातार 18 घरेलू सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया। इन जीतों में अश्विन का अहम योगदान था, क्योंकि उन्होंने उस दौरान 53 टेस्ट मैचों में 320 विकेट लिए। हालांकि, 2024 में अश्विन उस घरेलू सीरीज का हिस्सा रहे, जिसमें टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से 0-3 से हार मिली थी। इस वीडियो में अश्विन ने यह भी बताया कि कभी नहीं सोचा था कि वह अपने करियर में इतने सारे (765) विकेट ले पाएंगे।

Read Also : भारत में पहली बार होगा खो-खो विश्व कप 2025, सलमान खान बने ब्रांड एंबेसडर

Advertisement