नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत के महान बल्लेबाजों का नाम बताया है। हैरान करने वाली बात ये है कि अश्विन ने भारत का महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को नहीं बल्की अन्य दो खिलाड़ियों को बताया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है। दरअसल उन्होंने भारत के दो महान टेस्ट बल्लेबाजों का नाम बताया है और इसमें सचिन तेंदुलकर को शामिल नहीं किया है।
ऑफ स्पिनर ने चेतेश्वर पुजारा को ‘ द बेस्ट ‘ कहा है। उन्होंने कहा कि, ‘ चेतेश्वर एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने करियर के दौरान खेलने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया है। वो अपने खेलने के तरीके पर बहुत भरोसा करते हैं और इसी खेल को हमेशा निखारने की कोशिश करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा एक पिलर की तरह हैं और घरेलू सरजमीं के साथ ही उन्होंने विदेशी पिचों पर भी शानदार बल्लेबाजी की है। हालांकि इसके बावजूद उनको टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर वो मुकाम हासिल नहीं हुआ, जो कि उनको मिलना चाहिए। ‘
अश्विन ने इसके अलावा टेस्ट में भारत के लिए सबसे बेहतरीन ओपनर खिलाड़ी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि, ‘ दिग्गज सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के बाद मुरली विजय टीम इंडिया के महान ओपनर रहे हैं। ‘ उन्होंने कहा कि, ‘ मुरली मुश्किल पिचों पर जिस तरह से नई गेंदों से रन बनाते हैं, वो वाकई में काबिले तारीफ है। वो नई गेंद को पुराना करने के बाद जमकर रन बनाते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए लंबे समय से ये भूमिका निभाई, लेकिन उनको भी वो नाम नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। ‘
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रहा है। दोनों देशों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने नागपुर टेस्ट में मेहमान टीम के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। अश्विन की इस शानदार पारी की बदौलत ही भारत पहले टेस्ट को 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत पाया था।
Team India: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में भी बनी नंबर-1
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…