अहमदाबाद : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए.
भारतीय ऑफ स्पीनर रविंचद्रन अश्विन ने 91 रन देकर 6 विकेट लिया. 5 विकेट लेते ही अश्विन ने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारतीय सरजमी पर टेस्ट मैच में अश्विन ने 26 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. अब अश्विन के साथ दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई स्पिनर रंगाना हेराथ जो 5 विकेट 26 बार लिए है. पहले नंबर पर श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन है जो 45 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किए है.
कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसाल किया. उनका ये फैसला ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने सही साबित किया और पहली पारी में 480 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 21 चौके की मदद से 180 रन बनाए. कल की अपनी पारी को कैमरून ग्रीन ने आगे बढ़ाते हुए शानदार 114 रन की पारी खेली. कप्तान स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी शानदार बल्लेबाजी की. नाथन लायन ने 34 और मर्फी ने 41 रन की पारी खेली.
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करके भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच में वापसी कराई. अश्विन ने एक ही ओवर में 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 91 रन देकर अश्विन ने 6 विकेट लिए. मोहम्म शमी काफी महंगे गेंदबाज रहे. शमी 134 रन देकर 2 बल्लेबाजों का आउट किया. वहीं रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के 1-1 सफलता मिली.
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…