Inkhabar logo
Google News
दूसरे टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान का अश्विन तोड़ सकते है रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट मैच में पूर्व कप्तान का अश्विन तोड़ सकते है रिकॉर्ड

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रन से जीता था. पहले मैच में भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की थी. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था.

दिल्ली में अश्विन कर सकते है कमाल

भारतीय स्पिनर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए 2 रिकॉर्ड अपने नाम करने के बेहद करीब पहुंच चुके है. रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने का मौका होगा. इसके साथ ही वह भारतीय सरजमीं पर 25 से अधिक विकेट लेने में नंबर वन बन सकते है.

अश्विन पूर्व कप्तान का तोड़ देंगे रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर अश्विन 3 विकेट लेते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर बन जाएंगे. पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 विकेट लिए है.

रविचंद्रन अश्विन भारत में खेलते हुए 25 बार 5 से अधिक विकेट ले चुके है. इस मामले में वह भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की बराबरी कर लिए है. अगर वह दूसरे टेस्ट मैच में 5 विकेट से अधिक ले लिए तो इतिहास के पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.

89 टेस्ट खेल चुके है अश्विन

भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 89 टेस्ट मैच की 168 पारियों में 457 विकेट लिए है. वहीं अश्विन 113 एकदिवसीय मैचों में 151 विकेट लिए है. भारत की तरफ से 65 टी-20 खेलते हुए 184 विकेट झटके है.

कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच कल से दिल्ली के अरूण जटेली स्टेडियम में शुरू होगा. इस मैच मे टॉस की अहम भूमिका होगी. जो टीम पहले टॉस जीतेगी वे टीम बल्लेबाजी चुनेगी क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होगा. चौथी पारी में पिच में दरार पड़ने की संभावना है जिससे बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किल होगी. पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है. भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

"Ashwin five plus wickets 26 times""cricket score live update""delhi test live score""R Ashwin close to special record""बारत बनाम ऑस्ट्रेलिया"ashwinaustraliaAustralia playing 11cricket scoreind vs ausIND vs AUS 2nd TestIndia vs Australia 2nd Testteam indiateam india playing 11आर अश्विनरविचंद्रन अश्विन
विज्ञापन