IND VS AUS : चौथे टेस्ट मैच में कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे अश्विन, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाया 255 रन

अहमदाबाद : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच गए है. अगर अश्विन चौथे टेस्ट मैच में और 4 विकेट ले लेते है तो अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. शुरूआत को दो खिलाड़ी […]

Advertisement
IND VS AUS : चौथे टेस्ट मैच में कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचे अश्विन, ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बनाया 255 रन

Vivek Kumar Roy

  • March 9, 2023 7:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अहमदाबाद : भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चौथे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड बनाने के करीब पहुंच गए है. अगर अश्विन चौथे टेस्ट मैच में और 4 विकेट ले लेते है तो अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. शुरूआत को दो खिलाड़ी मुरलीधरन और हेराथ संन्यास ले चुके है. अश्विन को कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 4 विकेट और लेने है. मुरलीधरन टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लिए है.

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए है. उस्मान ख्वाजा इस सीरीज में सबसे अधिक रन बवावे वाले बल्लेबाज बन गए है. ख्वाजा का भारत के खिलाफ पहला टेस्ट शतक है.

ख्वाजा के नाम रहा पहला दिन

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जमाया. ख्वाज ने 15 चौके की मदद से नाबाद 104 रन बनाए. वहीं कप्तान स्टीव स्मीथ कुछ खास नहीं कर पाए और 38 रन बनाकर जडेजा का शिकार हुए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ख्वाजा और ग्रीन क्रिज पर टिके हुए है.

गेंदबाजों ने किया निराश

पहेल दिन भारतीय गेंदबाज लय में नही दिखे और बहुत ही साधारण गेंदाबाजी की. प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा ने एक बदलाव किया. तेज गेंदबाज सिराज की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया. शमी ने 65 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया. भारतीय स्पिनर अश्विन और रवींद्र जडेजा के एक-एक सफलता मिली.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement