Advertisement

IND vs AUS: चौथे टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने भारत को मैच में कराई वापसी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले जा रहे बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया पिछड़ते हुए नजर आ रही थी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पांच दिवसीय मैच के दूसरे दिन स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय […]

Advertisement
IND vs AUS: चौथे टेस्ट के दूसरे दिन अश्विन ने भारत को मैच में कराई वापसी
  • March 10, 2023 2:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले जा रहे बार्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में टीम इंडिया पिछड़ते हुए नजर आ रही थी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच में अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन पांच दिवसीय मैच के दूसरे दिन स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को टेस्ट में वापसी कराई है।

रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए तीन विकेट

बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कंगारू टीम 4 विकेट पर 255 रनों के आगे खेलना शुरु किया। उस्मान ख्वाजा ने जहां अपना 150 रन पूरा किया वहीं कैमरून ग्रीन ने शानदार शतकीय पारी खेली है। दूसरे दिन टीम इंडिया को विकेट चटकाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लेकिन टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बॉलिंग करते हुए ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखया और भारतीय टीम को दूसरे टेस्ट में वापसी करवाई।

पहले दिन भारत को मिली 4 सफलता

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने स्कोर बोर्ड पर 255 रन लगा डाले। इस दौरान उन्होंने अपने 4 विकेट भी गंवाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 2 और जडेजा-अश्विन ने 1-1 सफलता हासिल की। इस तरह भारतीय बॉलर्स को पहले दिन चार सफलता प्राप्त हुई।

WTC का फाइनल खेलेगी भारतीय टीम

गौरतलब है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम 2-1 बढ़त बनाई हुई है, अगर टीम इंडिया श्रृंखला का आखिरी मुकाबला जीत जाती है या फिर ड्रॉ भी करा लेती है तो भारत सीरीज को अपने नाम कर लेगा और इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह भी बना लेगा।

IND vs AUS: दिनेश कार्तिक ने रोहित की कप्तानी पर उठाए सवाल, दिया ये बड़ा बयान

Advertisement