नई दिल्ली : चेन्नई में चल रहे भारत और बाग्ंलादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में आर.अश्विन ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया। अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ दिया है । अश्विन अपने पारी में 108 गेंदे खेलते हुए 102 रन पर नॉट आउट खेल रहे है। आर.अश्विन ने अपने इस इंनिग में खेलते हुए 10 चौके और 2 गगन चूमि छक्के लगाये है । इस शतक के साथ अश्विन ने इन रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है ।
जडेजा और अश्विन ने आज तोड़ डाला 15 साल पुराना रिकॉर्ड. आपको बता दें कि अश्विन और जडेजा ने आज शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 195 रन की पार्टनरशिप सातवें विकेट के लिए किए हैं। इसी के साथ तोड़ डाला जेसी राइडर और डेनियल विटोरी का सबसे बड़ा पार्टनरशिप का रिकॉर्ड। इन्होने 2009 में हैमिल्टन में भारत के ही खिलाफ 186 रन की रिकॉर्ड साझेदारी किया था ।
आर.अश्विन हमेशा से ही कमाल करते आये है। बात हो गेंदबाजी या बल्लेबाजी की हमेशा से ही टीम में अहम भूमिका निभाई है । खास करके जब बात हो 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने की अश्विन इस नंबर पर बैंटिग करते हुए अभी तक चार शतक लगा चूके है । टेस्ट में आठ नंबर पर या उससे नीचे सबसे ज्यादा पांच शतक केवल पूर्व किवी ऑलराउंडर डेनियल विटोरी ने लगाए है ।
चेपॉक स्टेडियम आर. अश्विन का होम ग्रांउड रहा है , जो की उनके लिए हमेसा से ही बहुत ही खास रहा है । टेस्ट में एक मैदान पर दो शतक और दो फाइफर लेने वाले दुनिया के पांचवे खिलाड़ी बन गए है . वो कपिल देव, इयान बॉथम, क्रिस केर्न्स और गैरी सोबर्स के लिस्ट में शामिल हो गए है । चेन्नई में आर.अश्विन का यह दुसरा शतक है। इस मैदान पर दो बार फाइफर भी ले चुके है।
यह भी पढ़ें :-
तू मार के देख, फिर मैं क्या करता हूं! भरे मैदान में बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर से भिड़ गए ऋषभ पंत
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…
मुंबई की लोकल ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नंगा आदमी महिला…
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…