नई दिल्ली. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बॉलर रहे आशीष नेहरा के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज के ही दिन यानी 26 फरवरी को आशीष नेहरा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर की सबसे बेहतरीन बॉलिंग की थी. खास बात ये है कि आशीष नेहरा ने ये करिश्मा 2003 क्रिकेट विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ किया. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए विश्व कप के इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज आशीष नेहरा की गेंदों के आगे पानी भरते नजर आए. आशीष नेहरा ने शानदार बॉलिंग करते हुए इस मैच में इंग्लैंड के 6 विकेट झटके थे.
26 फरवरी 2003 को डरबन में खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने भारत को अच्छी शुरुआत दी. इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. वीरेंद्र सहवाग 23 रन बनाए. वहीं सचिन तेंदुलकर ने 50 रनों की पारी खेली. मध्यक्रम में राहुल द्रविड़ (62) और युवराज सिंह की (42) रनों की पारियों के चलते भारत ने 9 विकेट पर 250 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत ठीक नहीं रही. इंग्लैंड का पहला विकेट 6 रनों पर गिर गया. निक नाइट 1 रन बनाकर रन आउट हुए. दूसरे सलामी बल्लेबाज मेरकस ट्रेस्कोथिक भी 8 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इसके बाद आशीष नेहरा नेहरा ने मोर्चा संभाला. नेहरा ने खतरनाक बॉलिंग करते हुए अंग्रेज बल्लेबाजों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इंग्लैंड की तरफ से एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने सर्वाधिक 64 रन बनाने सफल रहे. फ्लिंटॉफ के अलावा कोई भी इंग्लैंड का बल्लेबाज नेहरा के सामने नहीं टिक सका. पूरी इंग्लैंड टीम 45.3 ओवर्स में 168 रनों पर ढेर हो गई. आशीष नेहरा ने 10 ओवर में 23 रन देकर 6 विकेट झटके. भारत ने इस मैच में इंग्लैंड पर 82 रनों से जीत दर्ज की.
ये आशीष नेहरा की बॉलिंग की कमाल था जिन्होंने मजबूत इंग्लैंड की टीम को सस्ते में समेट दिया. मैच की पूर्व संध्या पर आशीष नेहरा की तबियत खराब थी और ऐसा कहा जा रहा था कि शायद नेहरा इस मुबाबले में नहीं खेलेंगे. लेकिन आशीष नेहरा ये मैच इंजेक्शन लेकर खेले थे. उसके बाद मैच में जो प्रदर्शन किया वह क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गया. आशीष नेहरा को उनकी बेहतरीन बॉलिंग के लिए इस मैच में मैन ऑफ द मैच दिया गया.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…