नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अब तक दो टूर्नामेंट खेला जा चुका है. दोनों ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. अब अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले एशेज सीरीज से होने वाली है. आइए जानते हैं कि भारत को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपना पहला मुकाबला कब और किस टीम के खिलाफ खेलना है.
बता दें कि अगले साल लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम 2023-25 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज दौरे से करने वाली है. इसके बाद टीम को अगले साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी बाइलेट्रल सीरीज खेलना है. भारत को वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, पहला मुकाबला डोमिनिका में 12 से 16 जुलाई तक और दूसरा त्रिनिदाद में 20 से 24 जुलाई तक चलेगा.
टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने सरनदीप सिंह ने कहा है कि, ‘ रोहित की कप्तानी में कुछ कमी थी, वहीं ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन का टीम में नहीं होना भी भारी पड़ा.’ सरनदीप सिंह ने आगे कहा कि, ‘ टीम को विराट कोहली की आक्रामकता की आदत है, जब भी टीम खराब प्रदर्शन करती है तो कप्तान खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाता है. लेकिन रोहित शर्मा इससे बिल्कुल अलग हैं. ‘
बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं. सूची में शीर्ष पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिनको 903 पॉइंट्स मिले हैं. दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ और तीसरे नेंबर पर ट्रेविस हेड ने कब्जा बनाए हुआ है. एक ही टीम के तीन खिलाड़ियों का टॉप तीन में शामिल होना, ये सयोंग 39 साल पहले देखा गया था. साल 1984 में वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज (810 अंक) टॉप पर, क्लाइव लॉयड (787 अंक) दूसरे स्थान पर और लैरी गोम्स (773 अंक) तीसरे नंबर काबिज थे.
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…