Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पूर्व दिग्गज गेंदबाज वॉर्न बोले इस वजह से एशेज में मिलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार

पूर्व दिग्गज गेंदबाज वॉर्न बोले इस वजह से एशेज में मिलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार

ब्रिस्बेन में शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए टिम पेन के साथ 34 वर्षीय बल्लेबाज शॉन मार्श के टीम में चयन होने के बाद विवाद गहरा गया है. तस्मानिया के लिए खेलने वाले पेन ने आस्ट्रेलिया के लिए अपना आखरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था. शेन वॉर्न ने इन खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुछ बातें कही है.

Advertisement
  • November 19, 2017 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर 23 नवंबर से इंग्लैंड के साथ शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टीम चयन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज को लेकर इंग्लैंड के खिलाफ भ्रम की स्थिति में है जिसका उदाहरण टीम का चयन है. इंग्लैंड की टीम अब ऑस्ट्रेलिया से नहीं डरती है और वे अब हमारी टीम को हरा देंगे. वार्न ने कहा कि सात साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन का टीम में चयन होना चयनकर्ताओं की दिशा में कमी को दर्शाता है.

23 नवंबर से ब्रिस्बेन में शुरू हो रही एशेज सीरीज के लिए टिम पेन के साथ 34 वर्षीय बल्लेबाज शॉन मार्श के टीम में चयन होने के बाद विवाद गहरा गया है. शेन वॉर्न ने आगे कहा कि मौजूदा समय में सबसे बड़ी चीज देखने को मिली है कि इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से नहीं डरती हैं, वह ऑस्ट्रेलिया को हराने का पूरा दमखम रखते हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को देखने पर लगता है जैसे वो भ्रम की स्थिति में हैं. उन्होंने ऐसे विकेटकीपर को चुना जिसने कितने वर्षों तक टेस्ट मैच नहीं खेला. इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले अच्छी स्थिति में है.

टीम में चुने गए विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम पेन का क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने उनका बचाव किया है. उन्होंने पेन को मौजूदा समय का देश का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बताया है.  होंस ने कहा कि निश्चित तौर पर यह मुश्किल था. विकेटकीपिंग के स्थान के लिए काफी लंबी माथापच्ची की गई और फिर हमने पेन को चुना. उन्होंने कहा पेन हमारी टी-20 टीम का नियमित हिस्सा भी हैं और वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

टिम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2010 में खेला था. उन्होंने अभी तक सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.87 की औसत से 287 रन बनाए हैं. उनका टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है.

कंगारुओं के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी मैथ्यूज बोले भारतीय तेज गेंदबाजी है शानदार

Tags

Advertisement