Inkhabar logo
Google News
Ashes 2025-26: एशेज का शेड्यूल आया सामने, जानिए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की अपडेट

Ashes 2025-26: एशेज का शेड्यूल आया सामने, जानिए इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले की अपडेट

नई दिल्ली: जब-जब बात टेस्ट क्रिकेट कि होती है, तब-तब सबके जहन में एशेज जरूर आता है. एशेज महज एक टूर्नामेंट नहीं होता है. वो बस इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स के लिए नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के लिए एक बहुत बड़ा पल होता है. एशेज एक जानी-मानी और एतिहासिक टेस्ट सीरीज है जो कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है. बता दें कि इस बार एशेज को लेकर फैंस में खूब उत्साह देखा जा रहा है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐतिहासिक टूर्नामेंट 2025-26 के शेड्यूल एलान कर दिया गया है. बता दें कि ये सीरीज 21 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मैदान से शुरू होगी और 5 मैचों की ये सीरीज 8 जनवरी 2026 में सीडनी में खत्म होगी. इस अनाउंसमेंट के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैच की तारीखों के साथ-साथ मैदानों की भी जानकारी दे दी है.

कब और किस मैदान पर होगा मुकाबला

बता दें इस एतिहासिक टूर्नामेंट कि शुरूआत 21 नवंबर से पर्थ के मैदान से होगी. उसके बाद दूसरा मुकबाला ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में डे-नाइट मेथड में खेला जाएगा. तीसरा मुकाबले एडिलेड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. वहीं बात करें ऑस्ट्रेलिया के पारंपरिक बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच कि तो वो 26 नवंबर से 30 नवंबर के बीच एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(MCG) में खेला जाएगा. आखिरी टेस्ट मैच जो कि इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा वो 4-8 जनवरी के बीच, 2026 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड(SCG) में खेला जाएगा.

एशेज 2025-26 टूर्नामेंट का शेड्यूल

पहला टेस्ट – पर्थ स्टेडियम (21-25 नवंबर 2025)

दूसरा टेस्ट – गाबा (4-8 दिसंबर 2025)

तीसरा टेस्ट- एडिलेड ओवल (17-21 दिसंबर 2025)

चौथा टेस्ट -मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26-30 दिसंबर 2025)

पांचवां टेस्ट-सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (4-8 जनवरी 2026)

Tags

Ashes serieseng vs ausHistoric TournamentinkhabarScheduled declerationtest series
विज्ञापन