Ashes 2019 Steve Smith out of second Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन चोट के चलते बाहर हो गए हैं. स्मिथ जोफ्रा आर्चर की बाउंसर गेंद से घायल हो गए थे.
नई दिल्ली. Ashes 2019 Steve Smith out of second Test: एशेज सीरीज 2019 में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद लगने के कारण दूसरे एशेज टेस्ट के अंतिम दिन से बाहर कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कंस्यूशन प्रोटोकॉल के तहत, किसी खिलाड़ी को दोबारा खेलने से पहले कम से कम समय का इंतजार नहीं करना चाहिए उन्हें पूरा वक्त लेना चाहिए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि 30 वर्षीय स्मिथ का रविवार सुबह परीक्षण किया, जिसमें कुछ गिरावट दिखाई दी. पांचवें दिन के खेल के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की जगह मार्नस लाबुशेन को बतौर सबस्टीट्यूट टीम में शामिल किया गया.
क्या है कनकशन रूल
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज के दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. खास बात यह है कि स्टीव स्मिथ आईसीसी के नए रूल कनकशन रूल के तहत बाहर किया गया है. मार्नस लेबुशिने को उनकी जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया है. बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा ऑर्चर की खतरनाक बाउंसर सीधे हेलमेट के निचले हिस्से में जा लगी. इसके बाद स्मिथ को मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
https://www.youtube.com/watch?v=4zgAiCIDjiQ
हालांकि वो दोबारा खेलने जरूर उतरे लेकिन चोट का असर उन पर दिखाई दे रहा था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज की मौत बाउंसर लगने की वजह से मैदान पर ही हो गई थी. इसके बाद आईसीसी ने कनकशन रूल लेकर आई. इसके तहत अगर किसी खिलाड़ी को खेल के दौरान घातक चोट लगती है तो उसे तुरंत उपचार मुहैया कराया जाता है. साथ ही उसी मैच में उसके बदले एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी भी उसकी टीम को दिया जाता है. मार्नस लेबुशिने कनकशन रूल के तहत आने वाले पहले रिप्लेसमेंट खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि स्मिथ ने इस मैच में भी शानदार 92 रन बनाए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=rCz5jOW5uNY
https://www.youtube.com/watch?v=SHg6Yw7ag10
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया नए प्रोटोकॉल के तहत एक कनकशन रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी में आवेदन करने वाली पहली टीम बन गई है, जो 18 अगस्त को मार्नस लेबुशिने के साथ एक्शन में आई.