मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज के दौरान 26 दिसंबर से एमसीजी में खेले जाने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले एक बड़ा कार हादसा हुआ है. गुरुवार शाम मेलबर्न में फ्लिंडर्स स्ट्रीट स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार suv कार ने एक व्यस्त चौराहे पर राहगीरों को रौंद दिया. इस घटना में एक भारतीय नागरिक समेत 19 लोगों के जख्मी होने की खबर है. इलाज के लिए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस संबंध में बयान जारी कर कहा कि कि सभी खिलाड़ी सुरक्षित हैं. यह हादसा स्थानीय समयनुसार शाम 4:45 बजे हुआ. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि इस संबंध में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक किसी तरह का बयान जारी नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सुरक्षित हैं.
इस हादसे में एक चार साल के मासूम के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है, जिसका फिलहाल अस्पताल में इलाज जारी है. उसकी हालात नाजुक बनी हुई है. विक्टोरिया पुलिस ने मुताबिक शहर के एक व्यस्त इलाके फ्लिंडर्स स्ट्रीट पर एक कार कई पैदल चलने वाले लोगों पर अचानक चढ़ गई.
विक्टोरिया की पुलिस ने हालांकि कहा है कि यह आतंकी हमला था या नहीं वह उसकी जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन से टक्कर के बाद लोग हवा में उछल गए. पुलिस का कहना है कि इस घटना सोचसमझकर अंजाम दिया गया है.
एक-दो बार नहीं, अब तक 24 बार आखिरी गेंद पर छक्का जड़ चुके हैं महेंद्र सिंह धोनी
केएल राहुल बोले, महेंद्र सिंह धोनी का ये शॉट मेरी जान ले लेगा
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…