ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें एशेज टेस्ट को एक पारी और 123 रनों के अंतर से जीतकर पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज को 4-0 से अपने नाम कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की बनाई 303 रनों की बढ़त के जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड टीम केवल 180 रनों पर सिमट गई
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए पांचवें एशेज टेस्ट को एक पारी और 123 रनों के अंतर से जीतकर पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज को 4-0 से अपने नाम कर ली है. मैच के पांचवें दिन 89वें ओवर की पहली गेंद पर जेम्स एंडरसन का विकेट लेकर जॉश हेजलवुड ने अफनी टीम को ये मैच जिताया. ऑस्ट्रेलिया की बनाई 303 रनों की बढ़त के जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड टीम केवल 180 रनों पर सिमट गई. कप्तान जो रूट ने 58 रनों की संघर्षपूर्ण पारी जरूर खेली लेकिन और किसी खिलाड़ी की ओर से उन्हें मदद नहीं मिली.
पैट कमिंस ने 39 रन देकर चार विकेट चटकाए. उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. वह 23 विकेट के साथ सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे. ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने भी 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए. इंग्लैंड ने इससे पहले ब्रिसबेन, एडिलेड और पर्थ में भी आसानी से घुटने टेक दिए थे. मेलबर्न में चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा था. लंच के बाद कमिंस ने तीन गेंद के भीतर दो विकेट चटकाकर आस्ट्रेलिया को जीत की दहलीज पर पहुंचाया. उन्होंने जानी बेयरस्टा (38) को पगबाधा करने के बाद स्टुअर्ट ब्राड (04) को विकेट के पीछे कैच करायाय मेसन क्रेन (02) भी इसके बाद कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे. जोश हेजलवुड ने जेम्स एंडरसन (02) को आउट कर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाई.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की और 137.40 के औसत से 687 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. स्मिथ ने 3 शतक और दो अर्द्धशतक लगाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 239 रन रहा, जो उनके करियर का बेस्ट स्कोर है.
Great scenes at the SCG! #Ashes pic.twitter.com/A0fKFG5WsP
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2018
india vs south Africa: केपटाउन टेस्ट में विराट कोहली सस्ते में क्या आउट हुए फैन ने लगा ली खुद को आग
https://youtu.be/R1Z2eRJKWNY
https://youtu.be/-qZuSuyQUVw