एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट गंवाए इस मैच को आसानी से जीत लिया. ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (87) और कैमरोन बेन्क्रोफ्ट (82) ऑस्ट्रेलिया को जीता कर नाबाद पवेलियन लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज टेस्ट पांचवें दिन अपने नाम किया. इस मैच में नाबाद 141 रनों के शानदार योगदान के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
ब्रिस्बेन: गाबा के मैदान पर खेले गए एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 विकेट से इंग्लैंड को मात दी. इंग्लैंड के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट गंवाए इस मैच को आसानी से जीत लिया. ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर (87) और कैमरोन बेन्क्रोफ्ट (82) ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया ने एशेज टेस्ट पांचवें दिन अपने नाम किया. इस मैच में नाबाद 141 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
इससे पहले दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 195 रन पर ऑल आउट हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड, मिशे स्टॉर्क और नाथन लियोन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटक कर इंग्लैंड को उबरने का मौका ही नहीं दिया. इंग्लैड ने केवल 82 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. जिस कारण दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 195 रन पर ऑल आउट हो गई. मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 51, जॉनी बेयरस्टो 42, मोइन अली 40 रनों का योगदान दिया.
For a true captain's innings, @stevesmith49 wins the Player of the Match award in the 1st #Ashes Test.https://t.co/ZB9FJwWGEN #AUSvENG pic.twitter.com/L9wCKmS8RB
— ICC (@ICC) November 27, 2017
1-0! Australia take the lead in the #Ashes after they win the 1st Test at the Gabba by 10 wickets: https://t.co/ZB9FJwWGEN #AUSvENG pic.twitter.com/FHgkhgdokj
— ICC (@ICC) November 27, 2017
मैच के पहले दिन पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 302 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बना सकी थी. इसी के साथ इंग्लैंड पर 26 रन की बढ़त भी हासिल कर ली थी. मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 2 विकेट 33 रन से आगे खेलते हुए 119 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन (27), डेविड मलान(04), हेजलवुड (51) रन पर चलते बने. इसके बाद इंग्लैंड का एक-एक कर सभी बल्लेबाजी वापस पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया ने स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट करके इंग्लैंड की पारी पर विराम लगा दिया. बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
https://youtu.be/8jGa0OMF17o
ये भी पढ़ें:विराट कोहली ने श्रीलंका को दी ना भूलने वाला दर्द, टीम इंडिया के नाम होगा चौथा दिन!
ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का पांचवां दोहरा शतक, डॉन ब्रैडमेन को पछाड़ा